कोविड वैक्सीनेशन में पंजीयन आज से

रायपुर
कोविड वैक्सीनेशन में पंजीयन करवाने से जो डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी छूट गये वे 1 मार्च सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल से प्राप्त सूचना के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन के दौरान छूट गए डॉक्टर और उनके चिकित्सा कर्मी वैक्सीनेशन स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और तुरंत वैक्सीनेशन की सुविधा उन्हें कल से प्राप्त होने लगेगी।  स्पॉट रजिस्ट्रेशन में अपनी फोटो आईडी ले जाना जाना अनिवार्य है। यह सुविधा राज्य के सभी डॉक्टर्स और चिकित्सा कर्मियों के लिए उपलब्ध है। सुविधा शासकीय केंद्रों में निशुल्क और टीकाकरण हेतु चिन्हित निजी अस्पतालों में ?250 प्रति टीका प्रदान की जाएगी।

Back to top button