प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेते हुए लोगों से टीका लगवाने की अपील की, विपक्ष ने भी की पीएम मोदी की तारीफ

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेते हुए लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उनकी इस कदम की विपक्ष ने भी सराहना की हे। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने  मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर भ्रम खत्म होगा। उनके अलावा  बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू  सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।
 
 प्रियंका चतुर्वेदी ने साेमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि  यह सुनकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोवैक्सीन लगवाई है। इससे वैक्सीन को लेकर फैले संदेह को दूर करने में मदद मिलेगी और जिन लोगों में इसे लेकर हिचकिचाहट है अब वो उनके दिमाग से निकल जाएगी। अधिक लोगों का टीकाकरण करने का महत्वपूर्ण चरण आज से शुरू हुआ है। मैं भारत के सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना करती हूं।'
 
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह वास्तव में एक विश्वास पैदा करती है। हमारे पीएम कोरोना के खिलाफ लड़ाई का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर सही फैसला लेकर असंख्य लोगों की जान बचाई। पात्रा ने आगे लिखा कि आखिर में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव में से एक का नेतृत्व किया आइए, हमारे पीएम की अपील का पालन करें. # थैंक यू मोदीजी। 

 

Back to top button