साउथ आॅफ्रिका व श्रीलंका का मैच देखने महिला दिवस पर जुटेंगी महिलाएं

रायपुर
राजधानी रायपुर में 5 मार्च से रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले जा रहे है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को तोहफा देते हुए उन्हें रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के मैच का पास नि:शुल्क देने की घोषणा शनिवार की देर शाम की। आज रविवार को नि:शुल्क पास लेने के लिए महिलाओं के लिए बीच चर्चा होती देखी गई क्योंकि सोमवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में साऊथ आॅफ्रिका और श्रीलंका के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहे हैं।

शनिवार को ही श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज लीजेंडस को पांच विकेट से हरा दिया और इस सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स की दूसरी जीत और सोमवार को साऊथ आॅफ्रिका के साथ जीत के इरादे से उतरेगी। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छ: देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।

Back to top button