महिला पुलिस ने जनता को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

भोपाल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने लोगों जान-माल की सुरक्ष के लिये उन्हें यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिये जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई डी.सी. सागर ने बताया कि नारी शक्ति ने आज के विशिष्ठ दिन में भी कर्तव्य पर डट कर नागरिकों के जीवन सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने नारी शक्ति का अभिवादन करते हुए उनके जज्बे की सराहना की।

एडीजी सागर ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोक कर महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने परेड ग्राउण्ड में यातायात सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवर लोडिंग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं चलाने देने, रेड लाईंट सिग्नल जम्प न करने, नशे में वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने, गाड़ी के विधिमान्य दस्तावेज साथ में रखने, और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाने में सहायता करने के लिये समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को कानूनी संरक्षण प्रदान किया गया है, अत: आम नागरिक नि:संकोच होकर घायलों की मदद करें। एडीजी सागर ने वाहन चालकों को पीटीआरई द्वारा तैयार किये गये पेम्पलेट वितरित किये। साथ ही पेम्पलेट को अपने व्हाट्सअप की डीपी में लगाने और यातायात के नियमों का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये।

Back to top button