विनेश फोगाट, दुती, मनु भाकर को पछाड़ कोनारू हंपी बनीं वर्ष की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

नई दिल्ली
रैपिड प्रारूप में गत विश्व शतरंज चैंपियन कोनारू हंपी को वर्ष की श्रेष्ठ बीसीसी भारतीय महिला खिलाड़ी चुना गया। महज 15 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बनीं हंपी के साथ महिला पहलवान विनेश फोगाट, धाविका दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी कप्तान रानी रामपाल होड़ में थीं जिन्हें 40 सदस्यीय जूरी ने पिछले महीने नामित किया था। हंपी को प्रशंसकों ने सबसे ज्यादा वोट दिए।

हंपी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे शतरंज जगत के लिए महत्वपूर्ण है। इनडोर गेम होने के कारण शतरंज को क्रिकेट जैसी लोकप्रियता नहीं मिलती। उम्मीद है अब शतरंज ज्यादा लोगों का ध्यान खींचेगा। इस साल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वालीं एकमात्र भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को मिला जिन्होंने 2003 में लंबी कूद में पदक जीता था। अंजू ने सफलता के लिए अपने माता-पिता और पति को श्रेय दिया।

Back to top button