पाकिस्तान के फोटो को भोपाल का बताकर फंसे दिग्विजय, शिवराज ने दिया जवाब

भोपाल 
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस महासचिव और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी रविवार को ट्विटर पर किया, मगर एक गलती कर बैठे। इस एक गलती की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

दिग्विजय ने एक पुल के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह है सुभाष नगर रेलवे फाटक भोपाल पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक पोल, जिसमें आ गईं दरारें/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। अभी तो पुल भी नही बना। एक बीजेपी नेता के मार्गदर्शन में निर्माण हो रहा है, फिर यह सब क्यों और कैसे? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाए।' 

दिग्विजय का यह ट्वीट एकबारगी देखने में गंभीर लग सकता है। मगर कुछ ही देर में इसकी असलियत सामने आ गई। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने ट्वीट्स में सबूत के साथ बताया कि दिग्विजय ने जो पुल की तस्वीर लगाई है, वह असल में पाकिस्तान की है। 

यह पहली बार नहीं है जब यह तस्वीर वायरल हुई है। इससे पहले साल 2016 में इसे दिल्ली मेट्रो के एक फ्लाइओवर की बताकर वायरल किया जा रहा था। उस वक्त कई बड़ी वेबसाइट ने इसका सच बताया कि असल में यह पाकिस्तान के रावलपिंडी की है। 

पाकिस्तानी पत्रकार आदिल रजा ने फरवरी 2016 में ही इस तस्वीर को शेयर किया था। 

दिग्विजय के इस ट्वीट का जवाब खुद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया। शिवराज ने लिखा, 'पता नहीं इनको ऐसा क्यों लगा कि मध्य प्रदेश में आज भी उनके ज़माने जैसी धांधलियां होती होंगी। यह वह हैं जो ज़मीन पर तो छोड़िए, अपने ट्विटर हैंडल पर भी पुल ठीक से नहीं बना पाए।' 

शिवराज ने अपने ट्वीट के साथ दिग्विजय के ट्वीट के स्क्रीनशॉट और एक पाकिस्तानी वेबसाइट पर रावलपिंडी के उस पुल से जुड़ी खबर के स्क्रीनशॉट को भी लगाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button