ऐक्वा लाइन: टोकन नहीं, कागज का टिकट मिलेगा

नोएडा 
नोएडा-ग्रेनो के बीच इस साल के अंत तक शुरू होने जा रही ऐक्वा मेट्रो कई मामलों में खास होगी। इस मेट्रो में पहली बार देश में त्रिस्तरीय टिकटिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसमें स्मार्ट कार्ड से लेकर कागज के टिकट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेकर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक मेट्रो में अकसर सफर करने वालों के लिए एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड लेकर आएगी। किसी बैंक के साथ मिलकर लॉन्च होने वाला यह कार्ड एक तरह का एटीएम कार्ड होगा। इसके जरिए लोग एक्वा मेट्रो और नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली सिटी बसों में सफर कर सकेंगे। साथ ही ऐक्वा मेट्रो की किसी भी पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे। यही नहीं, इस कार्ड के जरिए लोग देश के किसी भी पेट्रोल पंप, शॉपिंग मॉल या अन्य संस्थानों से खरीदारी कर सकेंगे। यह कार्ड डीएमआरसी और अन्य बसों में लागू नहीं होगा। 

पारंपरिक टोकन की होगी विदाई 
डीएमआरसी में अब तक चल रहा पारंपरिक टोकन सिस्टम ऐक्वा मेट्रो में दिखाई नहीं देगा। सूत्रों के मुताबिक चिपयुक्त एक टोकन करीब 18 रुपये का पड़ता है और हर महीने डीएमआरसी के सैकड़ों टोकन गायब हो जाते हैं। इससे उसे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसे देखते हुए ऐक्वा मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वालों के लिए मोटे कागज का टिकट लॉन्च करने का फैसला किया गया है। इन कागजी टिकट पर दोनों ओर क्यूआर कोड छपा होगा। इसे यात्रा के पहले और अंतिम स्टेशन पर टच करवाना होगा। इसके बाद यात्री चाहे तो टिकट को ले जाए या फाड़ दे, यह उसकी संपत्ति होगी। 

लॉन्च होगा मोबाइल ऐप 
मेट्रो में सफर करने वाले अधिकतर लोग युवा होते हैं जो अपने हाथों में आधुनिक स्मार्टफोन लिए होते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी प्रबंधन मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर तक यह ऐप चालू हो जाएगा। इसके बाद आप ऐप में धनराशि ट्रांसफर करके घर बैठे मनचाही जगहों के लिए टिकट बना सकेंगे। स्टेशन पर पहुंचने और उतरने पर आपको मोबाइल में आए कोड को मशीन से टच करवाना होगा। ऐसा करते ही आपके टिकट की राशि कट जाएगी। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद लोगों को मेट्रो टिकट काउंटर की लाइन में लगने से भी निजात मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button