“कमलनाथ ने पैसे देकर खरीदा प्रदेश अध्यक्ष का पद”: प्रभात झा

सतना 
चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई, बयानों से सियासत गरमा रही है| अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है| प्रभात झा ने कहा, कि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के पद का टेंडर किया था, जिसे कमलनाथ ने सबसे ऊंचा दाम देकर खरीदा है। कमलनाथ पैसों के मामले में सक्षम नेता है इसलिए वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने में कामयाब हुए। झा का कहना है कि रेवांचल के कांग्रेस के एक बड़े नेता यह बात उन्हें बताई है,  कांग्रेस में अब वो रहेगा जो पैसा वाला है, गरीब भाजपा में रहेगा। अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे प्रभात झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा| 

प्रभात झा ने हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस हाई कमान ने मप्र को ठेके पर दे दिया है, टेंडर था कौन लेगा पीसीसी चेयरमैन का पद। कमलनाथ ने टेंडर भरा और ले आए पीसीसी अध्यक्ष पद| झा ने आगे कहा कमलनाथ 72 क्या 82 साल के होते तब भी उन्हें ही पद मिलता, उनके पास पैसा था, कांग्रेस में अब वो रहेगा जो पैसा वाला है, गरीब भाजपा में रहेगा| इसके अलावा दिग्विजय सिंह के वायरल फोटो ट्वीट करने और चुनाव आयोग में शिकायत करने के मामले पर झा ने तीखे हमले किये| झा ने कहा मीडिया में दिग्विजय सिंह फर्जीवाड़े की पोल खुल गई । फर्जी वोटर की शिकायत को भी चुनाव आयोग ने आधारहीन बताया है और चुनाव आयोग ने कमलनाथ ज्यातिरादित्य और दिग्विजय सिंह को करारा तमाचा मारा है। इन नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए।

प्रभात झा के चैलेंज पर कमलनाथ ने पलटवार किया है और झा को  चुनौती दी है कि कोई भी चुनाव जीत कर बताये, चाहे नगरपालिका का चुनाव क्यों न हो| इस पर प्रभात झा ने हमला बोला है| झा ने कहा कि दस बर्षो से विना लड़े ही सांसद बना हूं। सांसद कमलनाथ से पूछ कर नहीं बनाया गया। यदि पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो कमलनाथ से भी मदद मांग लूंगा।  राम मंदिर के मुद्दे पर प्रभात झा ने कहा कि मंदिर तो है सिर्फ जीर्णोद्धार बाकी है ,मामला अदालत में है ,सहमति से जीर्णोद्धार भी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button