किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा 16 हजार करोड़ से अधिक ऋण

सिंगरौली
प्रदेश के किसानों को इस वर्ष सहकारी बैंको से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 16 हजार करोड़ रुपये अधिक ऋण दिया जायेगा इस लक्ष्य के अन्तर्गत पिछले माह के अंत तक 1700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मुहैया करवाई जा चुकी है।

सहकारिता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पावधि फसल ऋण योजना में पिछले वर्ष 12 हजार 797 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया था वर्ष 2016-17 में किसानों को वितरित ऋण राशि वर्ष 2015 की तुलना में 760 करोड़ रुपये अधिक थी।

प्रदेश में 31 मार्च, 2018 की स्थिति में किसानों को 57 लाख 33 हजार किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर दिये गये हैं इसमें से 3 लाख 70 हजार किसान क्रेडिट-कार्ड वर्ष 2017-18 में जारी किये गये हैं सहकारी बैंक द्वारा किसानों को रूपे क्रेडिट-कार्ड जारी किये गये हैं सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को डीएमआर खातों के माध्यम से ऋण वितरण किया जा रहा है प्रत्येक लेन-देन की जानकारी किसान को एसएमएस के माध्यम से मोबाइल फोन पर दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button