घर में ही होली मनाएं दिल्लीवाले, सार्वजनिक आयोजन पर नजर रखेगी सरकार, होगी कार्रवाई: केजरीवाल

नई दिल्ली
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर पर ही होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह कोरोना के मामले बढ़ने के कारण वे खुद भी सार्वजनिक तौर पर आयोजित किए जाने वाले किसी भी होली कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। होली के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगी है। निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर टीमों का गठन किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित होने वाले होली आयोजनों में शामिल नहीं हो रहा हूं। आप सभी (दिल्लीवालों) से अपील है कि आप भी केवल केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।'

सरकार को आशंका है कि होली की भीड़-भाड़ से कहीं दिल्ली में कोरोना के मामले और तेजी से ना बढ़ने लगें। बताते चलें दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमे) ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।  स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई टीमों का गठन किया है कि लोग होली पर सरकार के निर्देशों का पालन करें। जिलास्तर पर टीमें गठन करके निगरानी की जाएगी। पुलिस की टीम भी ऐसे आयोजनों पर कार्रवाई करेगी। बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। रविवार को दिल्ली में 1881 नए मामले सामने आए हैं।

 

Back to top button