अवैध संबंध का बदला लिया भाई से, दो साल तक दिल्ली में छिपे रहे आरोपी, पुलिस के जाल में ऐसे फंसे

नई दिल्ली
गुजरात में हत्या करने के बाद समयपुर बादली इलाके में रुके हुए दो भाईयों को समयपुर बादली थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दोनों आरोपी नानू व शिवपूजन मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के बेलाठी के निवासी हैं और वर्ष 2018 में गुजरात के डिंडोली में मजदूरी करते थे। जहां उन्होंने हत्या की थी। पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुजरात से डिंडोली थाने की पुलिस की टीम समयपुर बादली पहुंची थी और बताया कि हत्या के मामले में फरार दो आरोपी नानू व शिवपूजन पासवान समयपुर बादली इलाके में छिपे हुए हैं। इसके आधार पर समयपुर बादली थाना के सिपाही हरीश, जितेंद्र की टीम को दोनों आरोपियों के बारे में पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

टीम ने मुखबिरों व टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और पता चला कि दोनों आरोपी राजा विहार में नाम बदल कर रह रहे हैं। ऐसे में गुजरात पुलिस के साथ मिलकर समयपुर बादली थाने की टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नानू की पत्नी के अवैध संबंध सुजय नरेश पासवान के भाई सोनू के साथ थे। बाद में दोनों भाग गए थे। सुजय भी उनके आसपास ही रहता थे। ऐसे में दोनों भाईयों ने बदला लेने के मकसद से सुजय की ही गला दबाकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गए थे।

 

Back to top button