सगी बहनों की मौत के मामले में वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र 

पीलीभीत 
पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र के बिलासपुर में दो सगी बहनों की हत्या के मामले में किए गए खुलासे पर सवाल उठे हैं। पुलिस कार्रवाई पर मृतक बहनों की भाभी ने सवाल उठाते हुए परिजनों संग डीएम से मुलाकात कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इसमें भटटा मालिक, ठेकेदार और मुनीम पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों पर दवाब बनाने की रणनीति का जिक्र किया गया है। सगी बहनों की मौत के मामले में सांसद वरुण गांधी ने भी उप्र के डीजीपी को पत्र लिख कर पूरे मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की बात कही है। सांसद वरुण गांधी ने पत्र में लिखा कि बीसलपुर के इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए। पारदर्शिता के मामले को रखा जाए।

सगी बहनों की भाभी तुलसा देवी पत्नी रामप्रताप ने गांधी सभागार में डीएम से की शिकायत में कहा गया कि उनका पूरा परिवार सोनी बिक्र फिल्ड पर काम करता था। यहां दोनों ननदों की हत्या कर दी गई। ईंट भटठा मालिक, मुनीम और ठेकेदार पर हत्या का आरोप  लगाते हुए परिजनों ने कहा कि इसके बाद दो महिला पुलिस कर्मियों ने पीटा और जबरन धमकाते हुए अपने हिसाब से कहानी बता दी। आरोप है कि थाना पुलिस ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की और कहा कि पुलिस जो कहेगी वही कहना होगा। मामले में  सास, पति, देवर और नन्दोई के खिलाफ कार्रवाई को तुलसा ने गलत करार देते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इस पर डीएम पुलकित खरे ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Back to top button