जम्मू के सांबा में PAK ने की गोलीबारी, असिस्टेंट कमांडेंट समेत BSF के 4 जवान शहीद

जम्मू
सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में हुई इस फायरिंग में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं।

  जम्मू के रामगढ़ सेक्टर की चमलियाल पोस्‍ट पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ के एक असिस्‍टेंट कमांडेंट भी शहीद हुए हैं। मंगलवार देर रात हुई इस फायरिंग में 5 अन्य जवान घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीमा पर भारतीय जवान पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है। शनिवार को भी पाक रेंजर्स के जवानों ने अखनूर के परगवाल सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी, जिसके कारण बीएसएफ के दो जवान जवाबी कार्रवाई के बीच शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं उस वक्त हो रही है, जब पिछले ही दिनों भारत-पाक के बीच डीजीएमओ स्तर पर सीमा पर शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाने का फैसला किया गया था।

शनिवार और रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किए जाने के बाद सोमवार शाम आरएसपुरा स्थित भारत-पाक सीमा पर फ्लैग मीटिंग का आयोजन हुआ था। इस बैठक में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान के अधिकारियों से सीजफायर उल्लंघन की घटना पर विरोध जताते हुए शांति बहाली के लिए अनुकूल माहौल बनाने की बात कही थी। वहीं पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने भारत से सीमा पर कार्रवाई रोकने का अनुरोध करते हुए, सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन ना करने का वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button