रिलीज से पहले विवादों में ‘संजू’, सीबीएफसी में हुई शिकायत

 

ऐक्टर संजय दत्त की बायॉपिक और इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'संजू' रिलीज से पहले विवाद में आ गई है। फिल्म के खिलाफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिल्म के एक सीन को लेकर शिकायतकर्ता ने आपत्ति दर्ज कराई है और कार्रवाई न होने पर मामले को कोर्ट में ले जाने की बात भी कही है।

शिकायतकर्ता पृथ्वी मास्के ने फिल्म में जेल की बैरक में टॉयलेट लीकेज वाले सीन पर आपत्ति दर्ज कराई है। 11 जून को सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी, फिल्म के निर्माता और रणबीर कपूर को संबोधित करते लेटर में कहा गया है, 'मूवी के ट्रेलर में हमने देखा कि संजय दत्त जेल की ऐसी बैरक में हैं जहां टॉयलेट ओवरफ्लो हो गया। लेकिन जैसी सूचना उपलब्ध है उसके मुताबिक, सरकार और जेल अधिकारी जेल की बैरक का पूरा ख्याल रखते हैं। हमने इस तरह की कोई घटना कभी नहीं सुनी।'

शिकायत में आरोप लगाया गया कि हाल में गैंगस्टर के जीवन पर आधारित ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिसमें जेल का सीन दिखाया गया है, लेकिन उनमें ऐसा कोई सीन कभी नहीं दिखाया गया। लेटर में लिखा गया है, 'यह सीन भारत के जेल और जेल अधिकारियों के बारे में गलत प्रभाव डालेगा।अगर इसके खिलाफ आप कोई ऐक्शन नहीं लेते हैं तो हमारे पास माननीय कोर्ट में जाकर मूवी की रिलीज पर स्टे लगवाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा।'

आपको बता दें कि मूवी के ट्रेलर में एक ऐसा सीन है जहां रणबीर कपूर जेल की बैरक में होते हैं और अचानक से टॉयलेट ओवरफ्लो होने लगता है। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'संजू' 29 जून 2018 को रिलीज होनी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button