हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन धड़ाम हुआ सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी 

नई दिल्ली
वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पास अच्छा मौका है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में एक बार फिर से सोने की कीमत में गिरावट आई है। शुक्रवार, 16 अप्रैल को सोना एक बार फिर से गिर गया। सोने की कीमत में आज गिरावट आई और सोने की कीमत 46978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

गोल्ड खरीदने का गुड टाइम, 10000 रु तक गिर चुका है सोना, जानें ताजा भाव सोना हुआ सस्ता पिछले सेशन में सोन में आई तेज उछाल के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना फिर से सस्ता हो गया। शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। शुक्रवार 16 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बाजार खुलते ही सोना 55 रुपए नीचे गिर गया। MCX पर सोना गिरकर 47120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं दोपहर 2 बजे सोने की कीमत सोना 0.42 फीसदी गिरकर 46978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत 201 रुपए लुढ़ककर 47200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

कैसा है चांदी का हाल सोने के साथ-साथ शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। चांदी की कीमत 0.26 फीसदी तक लुढ़क गया। सिल्वर के दाम गिरकर 68361 प्रति किलोग्राम हो गया है। आपको बता दें कि चांदी के हाजिर भाव आज 68286 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही है। सोना का हाजिर भाव सोने के हाजिर भाव की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी के रेट के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46917 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46729 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 42976 रुपए प्रति 10 ग्राम पर टिका रहा। जबकि 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 35188 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा है।
 

Back to top button