कोरोना कर्फ्यू : 9 दिन और पाबंदी, सप्ताह में तीन दिन होगी आॅनलाइन सब्जी और किराना की सप्लाई, जारी होगी सूची

भोपाल
भोपाल में कोरोना कर्फ्यू का कहर अब और तेज होगा। दरअसल, शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय बढ़ रही है। सात दिन से शहर में कर्फ्यू लागू है, फिर भी पॉजिटिव केस 1500 से नीचे नहीं पहुंच रहे हैं। लोग बिना काम के अब भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। इससे प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। अब शहर में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस बार कोरोना कर्फ्यू पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा सख्त और कठिन होगा। बिना काम के घर से निकलने वालों पर सख्ती रहेगी। जुर्माना के साथ उन्हें अस्थायी जेल में भी रखा जा सकता है।

जिला प्रशासन ने इस बार ज्यादा सख्ती दिखाते हुए सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही आॅनलाइन तरीके सब्जी और राशन मंगा सकते हैं। इसके लिए हर क्षेत्र के हिसाब से वहां के राशन और बड़े किराना बेचने वाले दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। आज शाम तक इसे संशोधित करके जारी करने की संभावना है। विभागीय अफसरों का दावा है कि यदि शहर के यही हालात रहे, तो प्रशासन आगामी दिनों यानी 10 मई तक भी इसे बढ़ा सकता है। ऐसे में अब शहरवासियों को ही तय करना है कि कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाना है या 26 अप्रैल तक ही सीमित करना है।

Back to top button