Zebronics Zeb-Fit2220CH फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च

 

 

Zebronics Zeb-Fit2220CH फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टवॉच जैसा दिखाई देने वाला फिटनेस बैंड है. इस फिटनेस बैंड में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है.
                    

इस नए फिटनेस बैंड में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ टच कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसका डायल राउंड शेप वाला है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Zebronics Zeb-Fit2220CH स्मार्ट बैंड की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. इस वियरेबल को ऐमेजॉन से तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. ये ऑप्शन्स- ब्लैक केस विद ब्लैक स्ट्रैप, गोल्ड केस विद रोज गोल्ड स्ट्रैप और सिल्वर केस विद कैडेट ग्रे स्ट्रैप वाले हैं.

इस फिटनेस बैंड में 3.3cm राउंड TFT टच कलर डिस्प्ले दिया गया है और ये 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस को सपोर्ट करता है. इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इन मोड्स में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकलिंग, फुटबॉल, रनिंग, स्किपिंग, स्विमिंग और वॉकिंग शामिल हैं.

                    

Zebronics Zeb-Fit2220CH स्लीप, स्टेप, कैलोरी और डिस्टेंस को भी ट्रैक कर सकता है. इसमें कॉलर ID और कॉल रिजेक्ट फंक्शन्स भी मौजूद हैं. इसके जरिए यूजर्स अपने पेयर्ड फोन्स में म्यूजिक और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Zebronics के इस नए फिटनेस बैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 200mAh की है. दावे के मुताबिक इसमें सिंगल चार्ज के बाद यूजर्स को 30 दिन तक की बैटरी मिलेगी. इस स्मार्ट बैंड को  ZEB-FIT 20 सीरीज ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है. ये ऐफ प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है.

 

Back to top button