बंगाल की खाड़ी में जहाज में लगी आग, तटरक्षक बल ने 22 लोगों को बचाया

हल्दिया
बंगाल की खाड़ी में व्यापारिक जहाज (Merchant Vessel) एमवी एसएसएल कोलकाता में भीषण आग लग गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया. इस घरेलू व्यापारिक जहाज में जब आग लगी, तब यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया समुद्र तट से 55 नॉटिकल मील की दूरी पर था. वहीं, जब इसकी जानकारी भारतीय तटरक्षक बल को मिली, तो उसने अपने जहाज राजकिरण को फौरन राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना किया. तटरक्षक बल का जहाज सुबह आठ बजे व्यापारिक जहाज के नजदीक पहुंचा. तब तक एमवी एसएसएल कोलकाता के 70 फीसदी हिस्से में आग लग चुकी थी.

तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई. इसके बाद जहाज के मास्टर ने उसको छोड़ने का फैसला किया. इस व्यापारिक जहाज में चालक दल के 22 सदस्य सवार थे. वहीं, तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी 22 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक जहाज से बाहर निकाल लिया है. तटरक्षक बल के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल कुलदीप सिंह श्योराण ने बताया, 'व्यापारिक जहाज में लदे कंटेनर से समंदर में तेल नहीं फैला है. अगर ऐसा हुआ भी होगा, तो तटरक्षक बल इसको देखेगा. मर्चेंट वेसल  एसएसएल कोलकाता 464 कंटेनर लेकर जा रहा था. हमने चालक दल के सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button