प्रदेश को मिले आठ नए आईएएस अफसर, पहले चरण के प्रशिक्षण के बाद जिलों में पोस्टिंग

भोपाल
भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के 2020 बैच के आठ परीवीक्षाधीन आईएएस अफसरों को लाल बहादुर शास्त्री  राष्टÑीय प्रशासन अकादमी मसूरी में पहले चरण के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।

 जिन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है उनमें हिमांशु जैन को नीमच, अभिषेक सराफ को छिंदवाड़ा, अनिल कुमार राठौर को विदिशा, अंशुमन राज को बैतूल, प्रखर सिंह को बुरहानपुर,विवेक केवी को भिंड,  अग्रिम कुमार को मंडला और आर अंजलि को कटनी जिले में सहायक कलेक्टर बनाया गया है। ये सभी 2020 बैच के मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस अधिकारी है। पिछले माह के अंत में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में इनका पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हुआ है। अब दूसरे चरण के प्रशिक्षण में इन्हें जिलों में पदस्थ कर इनसे काम कराया जाएगा। जिलों में आठ नए अफसर आने के बाद अब वहां काम की रफ्तार में तेजी आएगी।

Back to top button