कोरोना से महाराष्ट्र और UP बेहाल 

 नई दिल्ली 
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी है। रविवार को ऐसा पहली बार हुआ, जब भारत में एक दिन में 2.60 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आए। रविवार को देशभर से सामने आए कोरोना मामलों में बड़ा योगदान महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का रहा। कुल मामलों में से एक तिहाई संक्रमण इन्हीं दो राज्यों में देखने को मिले। दरअसल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में आए मामले पूरे भारत में  आए 275,482 नए मामलों का 36% थे।

रविवार को महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 68,631 नए मामले सामने आए हैं। 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए और 503 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले 6,70,388 हुए। अभी तक 31,06,828 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। यहां मौत का आंकड़ा 60,473 पहुंच गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दैनिक संख्या 30,566 थी। प्रदेश में कोरोना के 1,91,457  एक्टिव मामलों में से 97,558 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि देश में ये लगातार सातवें दिन ऐसा हुआ है जब संक्रमण के मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक हैं। हर दिन मामले बढ़ने से ही कोरोना वायरस के दैनिक मामले 2.60 लाख पार कर गए हैं। फिलहाल, देश की करीब 57 फीसदी आबादी पाबंदियों की जद में है, मगर जिस तरह से कोरोना बेलगाम हो चुका है, ऐसे में सरकार के पास एकमात्र विकल्प लॉकडाउन बचता है। हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और फिलहाल ऐसी स्थिति भी नहीं दिख रही है। 

रविवार को, देशभर के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नए दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बनाए। इनमें दिल्ली (रविवार को 25,462 मामले), कर्नाटक (19,067 नए मामले), केरल (18,257 दैनिक संक्रमण), मध्य प्रदेश (12,248) मामले, तमिलनाडु (10,723), राजस्थान (10,514) और गुजरात (10,340) मामलों के साथ प्रमुख रहे।10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान हैं, जहां रविवार को देश में दर्ज किए गए नए संक्रमणों का 79% रहा।

Back to top button