कोराेना संक्रमण से 19 दिन में 983 मौतें, 62% की सांस में तकलीफ से गई जान

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है. सांस लेने की तकलीफ मौत की बड़ी वजह बन रही है. एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल के 19 दिनों में 983 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर में हुई है. इसमें से 498 लोगों की मौत तो बीते 7 दिनों में ही हुई है. आंकड़ों के मुताबिक कुल मौतों में से 62 फीसदी ने सांस में तकलीफ होने के कारण दम तोड़ा है. कोरोना के इस स्ट्रेन ने सांस में तकलीफ की समस्या को बढ़ा दिया है.

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 13834 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 165 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी रायपुर में 2378 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. यहां बीते 24 घंटे में 1761 नए मरीज मिले. इस दौरान प्रदेश में 11815 ने कोरोना को मात दी. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 29000 है. कुल पीड़ितों की संख्या हुई 5 लाख 58 हजार 674 है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 6083 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक कुल 423591 मरीज रिकवर हुए हैं.

राजधानी रायपुर में अब तक लॉकडाउन सफल माना जा रहा है. लॉकडाउन में संक्रमण दर में 16 फीसदी की कमी आई है. लॉकडाउन के दौरान 44 से घटकर 28 फीसदी संक्रमण दर हो गया है. बीते 13 अप्रैल को रायपुर में 44 फीसदी संक्रमण दर था. जबकि 19 अप्रैल को घटकर 28 फीसदी रह गया है. हालांकि मरीजों की संख्या अभी अधिक ही है. अस्पतालों में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Back to top button