फीफा वर्ल्ड कप: ओपनिंग मुकाबले में मेजबान रूस का ‘पंच’, सऊदी अरब को 5-0 से हराया

मॉस्को
डेनिस चेरिशेव के दो गोलों की बदौलत मेजबान रूस ने फीफा विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले में सऊदी अरब को एकतरफा 5-0 से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। लुजनिकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ में दो गोल लगे, जबकि दूसरे हाफ में 3 गोल लगे। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में रूस के लिए ल्यूरी गाजिंस्की ने 12वें मिनट में पहला गोल किया। 

इससे पर जमा करीब 80000 दर्शक जश्न में सराबोर हो गए और तालियों के साथ इस गोल का स्वागत किया। विपक्षी टीम दबाव से ऊबर पाती इससे पहले ही स्थानापन्न खिलाड़ी डेनिस चेरिशेव ने ब्रेक से ठीक पहले 43वें मिनट में दूसरा गोल करके मेजबान की बढ़त दोगुनी कर दी। 

दूसरे हाफ का पहला और रूस की ओर से तीसरा गोल अर्टेम जूबा ने 71वें मिनट में लगाया। इसके बाद डेनिस चेरिशेव ने अपने खाते का दूसरा गोल इंजरी टाइम में लगाया। मैच खत्म होते इससे कुछ देर पहले ही अलेक्षेंद्र गोलोविन ने गेंद जाल में उलझाकर रूस की विजयी बढ़त 5-0 कर दी। दूसरी ओर उऊदी की टीम मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप दिखी और एक भी गोल नहीं कर सकी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button