दूसरे ही दिन दो बार निपटा अफगानिस्तान, भारत ने पारी और 262 रन से दी मात

बेंगलुरु
टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू मैच में पारी और 262 रनों से मात दे दी है. भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट दो दिन में ही जीत लिया और एक ही दिन में अफगानिस्तान की दोनों पारियों को समेट दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली. भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फोलोऑन दिया. जिसके बाद दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान ने महज 103 रन पर सरेंडर कर दिया.

पहली पारी में अश्विन की फिरकी के सामने ढेर हुआ अफगानिस्तान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने 2-2 और उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

अफगानिस्तान की टीम के कप्तान असगर स्टेनिकाजई ने मैच से पहले कहा था कि उनके स्पिनर भारतीय स्पिनरों से ज्यादा बेहतर हैं, जिसका जवाब अश्विन ने 4 विकेट लेकर दिया है. भारत ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में अफगानिस्तान को पवेलियन पहुंचा दिया. भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली.

भारत द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई. टीम के बल्लेबाज टेस्ट की परीक्षा में विफल रहे. विकेट पर पैर जमाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. मोहम्मद शहजाद के रूप में मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट खोया. वह 15 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए.

आठ रन बाद ईशांत शर्मा ने जावेद अहमदी (1) को बोल्ड कर दिया. यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. रहमत शाह (14), अफसर जजाई (6), कप्तान असगर स्टानिकजाई (11) 50 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे. अश्विन ने हसमतउल्लाह शाहीदी (11) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 313 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में जहीर खान को पछाड़ कर चौथे स्थान पर आ गए.

राशिद खान (7) को आउट कर जडेजा ने अपना खाता खोला. अश्विन ने यामिन अहमदजाई को अपना तीसरा शिकार बनाया. मोहम्मद नबी दूसरे छोर पर खड़े होकर अच्छ से भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो ईशांत द्वारा लपके गए. इसके बाद जडेजा ने मजुीब को आउट कर अफगानिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया.

474 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शिखर धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाए वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 94 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और टीम को 450 रन के पार पहुंचने में मदद की.

उमेश यादव ने भी आखिर में कुछ करारे शॉट जमाए और 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए जिससे भारत इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजई ने 3, राशिद खान और वफादार ने 2-2, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिए. जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

अफगान स्पिनरों पर भारी पड़े भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को जम कर थकाया और रन भी बटोरे. हालांकि अफगानी गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट चटका दिए. मेजबान टीम ने दिन का अंत 78 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button