कोरोना वायरस का गांवों में विकराल रूप: 20 दिन में 65 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के चार गांवों में कोरोना से हाहाकार, 20 दिन में 65 लोगों की मौत
कोरोना वायरस गांवों में विकराल रूप धारण कर रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव खैरपुरगुर्जर, जलालपुर, मिलक लच्छी और सैनी में पिछले 20 दिन में 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकांश बुजुर्ग हैं। बुजुर्गों में पहले से कई बीमारियां थीं। उन्हें बुखार भी आ रहा था। यहां अब भी कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। वह गांवों के डॉक्टर से दवा लेकर इलाज कर रहे हैं।

खैरपुर गुर्जर गांव की आबादी 3500 है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों में 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें अधिकतर को बुखार, खांसी, जुकाम औरहाथ-पैर में दर्द की शिकायत थी। गांव के राजेश शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते में उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है। इन लोगों को पहले बुखार आया और फिर सांस लेने में दिक्कत हुई।
 

Back to top button