वकीलों की तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भी किया फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल करने मुख्यमंत्री से मांग

रायपुर
इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया ने वकीलों की तरह वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने की मांग की है। इसके लिए एसोसिएशन ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ पदाधिकारी व मध्य भारत की क्षेत्रीय समिति के सचिव सीए शशिकांत चंद्राकर, रायपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए किशोर बरडिया व रायपुर में शाखा के सचिव सीए रवि ग्वालानी ने रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, स्टूडेंट्स व उनके परिवार के सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 3000 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हैं जिसमें 1200 से ज्यादा केवल रायपुर शहर में हैं, वहीं 6000 स्टूडेंट चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पढ़ाई कर रहे है जिसमें 3000 केवल रायपुर शहर में हैं।

Back to top button