मर्डर के मामले में दबिश देने आई महाराष्ट्र पुलिस टीम पर हमला

गाजियाबाद
 यहां महाराष्ट्र पुलिस टीम हत्या के एक मामले में दबिश देने आई थी। लेकिन दीनदयाल पुरी इलाके में स्थानीय लोगों ने महाराष्ट्र पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और उनके वाहन पर पथराव किया। इतना ही नहीं, लाठी-डंडों व रॉड से हुए हमले में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ हत्या की कोशिश व लूटपाट समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ये मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल पुरी इलाके का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच मई को महाराष्ट्र के पुणे जिले के फरासखाना थानाक्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एएसआई समीर सय्यद की हत्या कर दी गई थी। 

पुलिस ने हत्यारोपी प्रवीण महाजन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसकी पत्नी कल्पना महाजन फरार है। पुणे पुलिस को कल्पना महाजन के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छुपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुणे जिले की पुलिस टीम सादे कपड़ों में हत्या के मामले में वांछित महिला की तलाश में गाजियाबाद आई थी। अंकित से पूछताछ कर रही थी पुलिस तभी हुआ हमला हत्यारोपी प्रवीन महाजन की पत्नी कल्पना महाजन के मोबाइल फोन की लोकेशन नंदग्राम में उसकी उपस्थिति दर्शा रही थी। शहर के पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि लोकेशन के आधार पर पुलिस गाजियाबाद पहुंची, लेकिन महिला वहां मौजूद नहीं थी। अंकित नाम का एक युवक आरोपी के साथ फोन पर संपर्क में था। पुलिस अधीक्षक (प्रथम) ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस जब अंकित के घर पहुंची और महिला के बारे में पूछताछ की तो अंकित के घरवालों और कुछ पड़ोसियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
 

Back to top button