टीम इंडिया के नंबर-1 बनने पर रवि शास्त्री का ट्वीट जीत लेगा दिल 

टीम इंडिया सालाना अपडेट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी हुई है। भारतीय टीम ने पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है। आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट टीमों की रैंकिंग के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया है, जो आपका दिल जीत लेगा।
 
रवि शास्त्री ने लिखा, 'इस भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम बनने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट फोकस दिखाया है। यह कुछ ऐसा है, जो लड़कों ने ईमानदारी से कमाया है। बीच में ही नियम बदले, लेकिन टीम ने हर बाधाओं को पार किया। मेरे लड़कों ने मुश्किल समय में कड़ा क्रिकेट खेला। इस बिंदास क्रिकेटरों पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है।' टीम इंडिया ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 3-1 से जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

Back to top button