कोरोना टीके का ट्रायल पटना एम्स में 1000 से 2000 बच्चों पर होगा ट्रायल

पटना 
अब बड़ों के बाद बच्चों पर भी टीका का ट्रायल होगा। कोरोना महामारी से बचाने के लिए भारत बायोटेक देशभर में बच्चों पर टीका का ट्रायल शुरू करेगा। इसमें पटना एम्स को भी शामिल किया गया है। पटना एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने यह जानकारी दी। पटना एम्स को बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मिल गई है। पटना एम्स में इसी माह के अंत तक 2 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीन ट्रायल शुरू होगा। जिसको लेकर एम्स प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शिशु रोग विशेषज्ञों की एक समिति का भी गठन कर लिया गया है। 
 

Back to top button