लॉकडाउन में किस्ते न जमा कर पाने पर ट्रक मालिक ने ट्रेन से कटकर दी जान 

उरई 
कोरोना संकट और लॉकडाउन में ट्रक का पहिया थमने से परेशान ट्रक मालिक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आत्महत्या की खबर मिलके है परिजनों में कोहराम मच गया ।

लोदीपुर गांव निवासी हीरा पाल छह बीघा जमीन बेच कर 6 माह पूर्व ट्रक खरीदा था, इसमें उसने चार लाख रुपये का फाइनेंस कराया था। जमीन बेचने के बाद वह भूमिहीन हो गया था। लॉकडाउन में काम बंद हो गया तो उसका ट्रक भी खड़ा हो गया। फाइनेंसर ने हीरा पर किस्त जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और ट्रक की नीलामी की धमकी दी। इससे आहत हीरा परिजनों से इलाज का बहाना बना कर घर से निकला और जोल्हूपुर मोड़ पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली ।

Back to top button