ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से सरकार ने मांगा शपथ-पत्र

 रोहतक
 राज्य सरकार ने ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले खिलाडि़यों को बेहतर तैयारियों के लिए एडवांस में पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत बाक्सर अमित पंघाल को पांच लाख रुपये राशि सरकार द्वारा दी भी जा चुकी है। अन्य खिलाडि़यों को यह राशि अभी तक नहीं मिल पाई है। अब खेल विभाग ने खिलाडि़यों से एक शपथ-पत्र मांगा है, जो जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को भरकर देना होगा। लेकिन अधिकतर खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारियों को लेकर या तो विदेश में हैं या नेशनल को¨चग कैंप में गए हुए हैं। ऐसे में उनके लिए फिलहाल शपथ-पत्र भरकर देना संभव नहीं है।

इस शपथ पत्र में खिलाड़ी को अपना नाम, गांव व जिला का नाम, स्पर्धा की जानकारी देनी होगी। खिलाड़ी को डो¨पग टेस्ट में पाजिटिव मिलने, किसी आपराधिक व यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने पर सरकार को एडवांस में ली गई पांच लाख रुपये की राशि खेल विभाग व राज्य सरकार को वापस लौटानी पड़ेगी। शपथ-पत्र तहसीलदार द्वारा सत्यापित करवाना होगा।

Back to top button