तीसरी लहर से लड़ने को यूपी हो रहा तैयार: सीएम योगी 

आगरा अलीगढ़ 
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर हम जल्दी नियंत्रण पा लेंगे। पिछले 12 दिन में एक लाख छह हजार सक्रिय केस कम हुए हैं। संभावित तीसरी लहर से लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इस क्रम में प्रदेश के हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग (डेडिकेटेड) अस्पताल के साथ-साथ पीडियाट्रिक आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है।

सीएम योगी गुरुवार को लगभग नौ घंटे आगरा, अलीगढ़ और मथुरा जनपद के प्रवास पर रहे। कोविड से जुड़ी व्यवस्थाओं-तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ अफसरों-जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया। कोरोना संक्रमितों से गांव जाकर सीधे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कहा- ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति पर ‘अर्ली एंड एग्रेसिव कैंपेन’ चलाया गया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। कान्टेक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इससे हम संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान कर सकेंगे, जो कोरोना की चेन तोड़ने में कारगर सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन एवं जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई हो। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि निजी चिकित्सालय एवं निजी एम्बुलेंस द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाए। सीएम ने कहा कि महामारी के खिलाफ हमें सामूहिक रूप से लड़ना होगा। कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ऐसी हरकतें न करें जिससे कोरोना की लड़ाई प्रभावित हो।

Back to top button