रूस से हारने के बाद अपने कुछ खिलाड़ियों को सजा दे सकता है सऊदी अरब

रियाध

सऊदी अरब को विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मेजबान रूस से मिली 0-5 की बड़ी हार सऊदी अरब के फुटबॉल अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है और इस हार के चलते कुछ खिलाड़ियों को सजा भी मिल सकती है। सऊदी अरब की टीम में रक्षापंक्ति खास तौर पर गोलकीपर को विश्व कप के बाद अपने अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ सकता है। सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आदेल इजात ने तो यहां तक कहा है कि तीन खिलाड़ियों को इस हार के लिए सजा दी जायेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजात ने कहा है कि टीम का इस मुकाबले में प्रदर्शन उम्मीदों से बहुत काम था। उन्होंने कहा, हम इस हार से बहुत निराश हैं और इस परिणाम से हमारी सही तैयारियों का पता नहीं चलता है। कई खिलाड़ियों को सजा मिलेगी। इनमें गोलकीपर अब्दुल्लाह अल मायोफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हावसावी शामिल हैं।

जनरल स्पोटस अथॉरिटी के अध्यक्ष तुर्की बिन अब्दुलमोहसेन अल शेख ने अपने आधिकारिक ट्वटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, इस मैच में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। इन खिलाड़ियों ने मुझे काफी शर्मिंदगी दी है। इससे पता चलता है कि उनमें काबिलियत नहीं है। हमने इस टीम के लिए सब कुछ किया, उन्हें सर्वश्रेष्ठ तकनीकी स्टाफ उपलब्ध कराया और तीन साल तक उन्हें भुगतान किया लेकिन उन्होंने क्या किया, हमें सिर्फ शर्मसार किया। उनसे जो उम्मीद लगायी गयी थी वे उसका पांच फीसदी ही पूरा कर पाए। सऊदी अरब को अब अपने अगले दो मैचों में उरुग्वे और मिस्र के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना होगा तभी वे अपने देश में कोपभाजन का शिकार बनने से बच पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button