फीफा में फुटबॉल फैन्स की गर्लफ्रेंड न हो परेशान, इसलिए कंपनी ने बनाया वाइब्रेटिंग अंडरवेअर

फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो गया है और दुनिया भर के नौजवान अब रात-रात भर जागकर अपनी पसंदीदा टीम को चैंपियन बनते देखना चाहेंगे। युवाओं का रोमांच वर्ल्ड कप की ओर बढ़ेगा, तो जाहिर है कि उनकी लव लाइफ प्रभावित तो होगी ही। ऐसे में महिला पार्टनर को वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बोरियत महसूस न हो, इसकी चिंता एक अंडरवेअर बनाने वाली कंपनी ने उठाई है। अमेरिका की एक अंडरवेअर निर्माता कंपनी ने महिलाओं की चिंता को देखते हुए खास तरह के वाइब्रेटिंग अंडरवेअर लॉन्च किए हैं। 

कपंनी का दावा है कि उसकी खास वाइब्रेशन टेकनीक के कारण महिलाएं अपने पार्टनर के साथ फुटबॉल मैच का रोमांच पूरे आनंद के साथ उठा सकेंगी। अमेरिका के मेक्सिको की प्रांत की 'विकी फॉर्म' ने यह खास तरह के वाइब्रेट अंडरवेअर तैयार किए हैं। कंपनी वर्ल्ड कप की शुरुआत के साथ ही अपने यह अंडरवेअर लॉन्च किए हैं। इस उत्पाद के लिए कंपनी ने एक खास विज्ञापन भी जारी किया है, जिसमें एक कपल फुटबॉल वर्ल्ड कप के रोमांच और इस अंडरवेअर की खासियत को खास ढंग से बता रहा है। 

विकी फॉर्म ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर 1 मिनट 19 सेकंड का यह विज्ञापन जारी कर इस अंडरवेअर की खासियत को बताया है। विज्ञापन की शुरुआत में एक कपल अलग-अलग कैमरे में बात कर रहा है। विज्ञापन में लड़की अपने बॉय फ्रेंड के बारे में बताती है, 'वह बीमार है, ईमानदारी से वह बीमार है।' 'वह टीवी ऑन करता है, उसके पास कोई भी नहीं है। क्या हो गया है उसे? क्योंकि यह फुटबॉल है?' इसके बाद विज्ञापन में एक अन्य महिला आती है और वह बताती है कि 'विकी फॉर्म ने इसका हल ढूंढ लिया है और अब दोनों एकसाथ मिलकर एक जैसा रोमांच पा सकते हैं। हमने ऐसा अंडरवेअर तैयार किया है, जो आपको मैच के जुनून का सही-सही अहसास देगा।' 

इस अंडरविअर को एक खास रोबोट प्रणाली पर विकसित किया गया है, जो मैच के ऐक्शन वाइब्रेशन के रूप में को सही ढंग से रियल टाइम में इंटरप्रटेट करता है। इसके बाद इस विज्ञापन में कपल को एकसाथ मैच देखते हुए दिखाया गया है और इस दौरान गर्लफ्रेंड ने यह खास वाइब्रेटिंग अंडरवेअर पहना हुआ है। जैसे ही यह मैच रोमांचक पलों में पहुंचता है, तो विडियो में मौजूद गर्लफ्रेंड भी मैच के साथ-साथ उत्साहित होती जाती है। जैसे ही मैदान में मौजूद रेफरी फाउल होने का संकेत देता है। टीवी पर मैच देख रहा बॉयफ्रेंड चिल्लाता है, ' नहीं, नहीं, नहीं…. यह तो फाउल हो गया!' 

मैच के बदलते रुख के साथ बॉय फ्रेंड के हाव-भाव भी बदलते हैं और अंडरवेअर में मौजूद सेंसर्स एक बार फिर अपना काम करते हैं, जो महिला को अलर्ट करते हैं कि यह फाउल है और महिला भी अपने बॉय फ्रेंड के हाव-भाव से तालमेल बैठाते हुए अपना गुस्सा जाहिर करती है… और चिल्लाती है, 'पेनल्टी! अंधे रेफरी यह पेनल्टी है!' 

इसके बाद बॉय फ्रेंड अपनी गर्ल फ्रेंड की ओर देखता है और उसका हाथ अपने हाथ में लेकर गर्ल फ्रेंड के करीब आकर मैच देखता है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन और उत्पाद की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विज्ञापन बनाने वाले पर दया आती है, जो यह नहीं जानता कि खेल लिंग का भेदभाव नहीं करते और फुटबॉल को महिला और पुरुष दोनों बराबर पसंद करते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसमें महिला को सेक्स के प्रति कामुक बनाकर प्रस्तुत किया है, विज्ञापन बनाने वाले का यह बेहद घटिया आइडिया है।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button