योगी सरकार बांटेगी खास किट, खादी को भी मिलेगा बढ़ावा: योग दिवस

लखनऊ 
योग दिवस को प्रमोट करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एक खास फ्री किट देने का फैसला किया है। 
 
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजभवन में मनाया जाएगा, जहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक चीफ गेस्ट होंगे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा परिसर के ग्रीन लॉन में योग करते नजर आएंगे। 

सहगल ने कहा, 'ऐसा पहली बार होगा जब विभाग योग किट बांटेगा। इस किट में एक पानी की बोतल, योग के लिए आसन (मैट) और ड्रेस कोड के तौर पर तय किया गया सफेद रंग का रोब होगा। सहगल ने बताया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले रोब पर जनवरी में होने वाले कुंभ का लोगो भी बना होगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार योग और कुंभ दोनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करना चाहती है। 

सहगल ने कहा कि खादी के कपड़ों का योग दिवस पर इस्तेमाल किए जाने से एक फायदा यह भी होगा कि इससे खादी इंडस्ट्री का प्रचार होगा और इससे बनने वाले कपड़े लोगों के बीच में पॉप्युलर होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button