सोशल मीडिया सेल में तैनात युवक ने लगाई फांसी

लखनऊ
 लखनऊ के इंदिरानगर स्थित वैशाली इन्क्लेव में रहने वाले पार्थ श्रीवास्तव (28) ने बुधवार सुबह फांसी लगा ली। घर वाले उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिवारीजनों ने शव को मच्र्यूरी में रखवा दिया था। पार्थ सरकार के लिये काम करने वाली सोशल मीडिया में कर्मचारी करता था। उसने दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें साथ काम करने वाले दो कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घर वालों ने पुलिस को यह सुसाइड नोट नहीं दिया और न ही इस सम्बन्ध कोई तहरीर पुलिस को दी है। 

इंस्पेक्टर इंदिरा नगर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें लिखा है कि उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली है। इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई की जाये। लोहिया अस्पताल से भी पुलिस को पार्थ के आत्महत्या करने की सूचना दी गई थी। इसके बाद ही पुलिस ने पंचनामा भरकर पार्थ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर वालों के सिपुर्द कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घर वालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है

 

Back to top button