पिच तेज होगी, पर डे-नाइट टेस्ट में भारतीय महिला टीम को हल्के में नहीं लेंगी एलिस पैरी

मेलबर्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के आखिर में अपने इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि वे भारतीय महिला टीम की ताकत को बखूबी जानती हैं और टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेंगी। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच 15 साल में पहला टेस्ट होगा। गौरतलब है महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट बेहद ही कम खेला जाता है। उनका अधिकांश फोकस टी20 और वनडे पर ही होता है। एलिस पेरी ने स्वीकार किया कि हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे लेकिन फिर भी भारतीय टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं की जाएगी। यह मुकाबला वाका में खेला जाएगा जहां पर पिच परंपरागत तौर पर काफी तेज होती है। 

पेरी ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहेगी, उछाल काफी अच्छा रहेगा और थोड़ी बहुत साइड मूवमेंट भी देखने को मिलेगी। यह हमारे पक्ष में जाएगा क्योंकि यह हमारी परिस्थितियां हैं लेकिन भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी काफी कौशल वाली हैं, खासकर उनकी बल्लेबाज, यह एक शानदार टेस्ट मुकाबला होगा और दोनों पक्षों के लिए बेहतरीन मौका होगा।" भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम एमसीजी में हुए 2020 टी20 महिला विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इसके अलावा भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी जो 19, 22 और 24 सितंबर को खेली जाएगी। इसके बाद वाका मैदान पर टेस्ट मैच होगा जो 30 सितंबर को होगा।
 

Back to top button