सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे मॉनिटरिंग सिस्टम का शुभारंभ

 वाराणसी 
शवों को बहाने की घटना के बाद सचेत शासन-प्रशासन ने अब गंगा की ड्रोन से निगरानी कराने का निर्णय लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस निगरानी व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। अभी उद्घाटन स्थल निश्चित नहीं हुआ है। वैसे, अधिकारी स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से शुभारंभ की संभावना जता रहे हैं।

नगर निगम ने मेरठ व गया से एक-एक व बंगलुरु से दो ड्रोन मंगाए गए हैं। इनसे घाटों के किनारे व गंगा तटीय ग्रामीण इलाकों की निगरानी होगी। इनका संचालन सिगरा स्थित कोविड कंट्रोल रूम से होगा। इन ड्रोनों से विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर के छिड़काव के साथ ग्रामीण इलाकों व शहर की सफाई व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण भी होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि ड्रोन से गांवों में उपयोगी सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।  ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दर को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्चे बांटे जा रहे हैं। अब प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ड्रोन से पर्चे भिजवाए जाएंगे। इससे समय व ईंधन की बचत होगी।

Back to top button