प्रयास में हुआ दिव्यांगों का वैक्सीनेशन

रायपुर। दुर्ग जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के समन्वय से प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान मूकबधिर विद्यालय, जी.ई रोड सुपेला भिलाई दुर्ग में दिव्यांगजनों का कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीनेशन हेतु विशेष शिविर लगाया था। जिसमें लगभग 100 दिव्यांगजनों 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण कराया गया ।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री डीपी ठाकुर, श्री कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी, प्रयास स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय व उनके कर्मचारी, कल्याणी नशामुक्ति के संचालक श्री अजय एवं संजय देशमुख तथा उनके आउटरिच वर्कर ने वालंटियर के रूप में तथा डायरेक्शन आफ अनलिमिटेड के सीएसआर विंग के सदस्यों ने वाल्टिंर के रूप में शिविर में भाग लिया। दिव्यांगों के आवागमन के लिए बस एवं ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से बस में लाने ले जाने हेतु विशेष सहयोग किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारी श्री अजय शुक्ला, श्री विनय तिवारी, श्री जन्तराम ठाकुर, श्री गणेश राम वर्मा, श्री अरूण उमरे, श्री अरूण वर्मा, श्री शेखचंद मेरिया एवं अन्य उपस्थित थे।

Back to top button