सीजी बोर्ड 12 वीं की परीक्षा शुरू, बदले पैटर्न के अनुसार घर से ही पेपर तैयार करना है

रायपुर
कोरोनाकाल के चलते पहली बार बदले पैटर्न के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आज छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्त्तर पुस्तिका का वितरण किया गया ताकि बच्चे सुरक्षित रहते हुए घर में अपना प्रश्न पत्र हल कर सकें। इन छात्र-छात्राओं को उन्ही के स्कूल से प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका का वितरण हो रहा है। इस सेंटरों में बच्चों को वितरण कार्य कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर तय गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। एक से पांच जून तक वितरण होगा। जिस दिन प्रश्न पत्र उठायेंगे उस हिसाब से जमा भी करना है। जैसे 1 जून को जिन्होने प्रश्नपत्र उठा लिया है उन्हे 6 जून को सारे पेपर्स व उत्तरपुस्तिका जमा करना है। यदि सप्लीमेंट्री पुस्तिका का उपयोग नहीं किया है तो वह भी जमा करने हैं। एक तैयार लिफाफा बच्चों को दिया गया। कल से पांच जून तक यह निरंतर चलेगा। राजधानी रायपुर में करीब 35,000 व प्रदेश भर से 2,83,000 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे।

Back to top button