उच्च शिक्षा विभाग: 70% से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने जमा नहीं किए असायमेंट

भोपाल
कॉलेजों में पढ़ने वाले 70 फीसदी से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने असायमेंट जमा नहीं किए हैं। उन्हें प्रोजेक्ट और असाइनमेंट भी ओपन बुक सिस्टम से पूरा कराया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विवि के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों को असाइनमेंट के विषय आवंटित नहीं हो सके हैं।

प्रक्रिया शुरू होने पर उनके अंक बीयू भेजे जाएंगे। रजिस्ट्रार डॉ. हरिहर शरण त्रिपाठी का कहना है कि कॉलेजों में प्रैक्टिकल और छात्रों से असाइनमेंट प्राचार्य लेंगे। बीयू यूटीडी के छात्रों के लिए व्यवस्था करेंगे। कॉलेजों द्वारा छात्रों के जो अंक भेजे जाएंगे। उन्हें अंकसूची में अंकित किया जाएगा।

Back to top button