छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष होरा ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट  एसोसिएशन  के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने रायपुर के नए कलेक्टर सौरभ कुमार से आज सौजन्य मुलाकात करते हुए उन्हे नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। साथ ही साथ कोरोना काल के कारण छत्तीसगढ़ में होटल एवं रेस्टोरेंट व्यापार पर छाई आर्थिक मंदी के बारे में विस्तार से चर्चा की। होरा ने कलेक्टर को बताया कि किस तरह से प्रदेश में कोरोना और फिर लगातार लॉकडाउन के कारण होटल व्यावसायियों कों काफी ज्यादा आर्थिक हानि उठानी पड़ी है। इससे जुड़े संबंधित सेक्टर को भी काफी नुकसान हुआ है,जबकि हजारों परिवार का रोजगार भी अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा हुआ है। फिर भी होटल कारोबारियों ने इन सब का सहयोग करते हुए हाथ थामे रहा।

इस आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए तरणजीत ने कलेक्टर से आने वाले समय में होटल ,रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबा संचालन को लेकर आवश्यक रियायतें देने की मांग रखी। ताकि प्रदेश में होटल से जुड़े व्यवसाय करने वालों को आर्थिक मंदी से उबारा जा सके। कलेक्टर ने सकारात्मक रुख रखते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया।

Back to top button