तेलंगाना में पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म, देश का पहला राज्य

हैदराबाद
 तेलंगाना (Telangana) सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) को पूरी तरह से हटाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार की कैबिनेट में ये फैसला लिया गया और इसी के साथ तेलंगाना देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का फैसला लिया गया है।

कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है। लॉकडाउन खत्म होने के साथ नाइट कर्फ्यू भी समाप्त हो गया है। इसी के साथ अब वहां के लोगों को लॉकडाउन से पूरी तरह निजात मिल गई है। बता दें कि इससे पहले 19 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था, हालांकि इस दौरान कई छूट भी दी गई थी।

इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना में कोविड 19 के 1417 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6,10,834 हो गई। वहीं 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3546 पहुंच गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी।

 

Back to top button