विश्वविद्यालय प्रशासन में सफाई कर्मियो एवं गार्डो का बुरा हाल – संदीप लहरे

जांजगीर चांपा
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय कोनीं बिलासपुर संस्थान में साफ सफाई का ठेका कंपनी आइडियाज इन मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड को दिया हुआ है। कंपनी के अधीन काम करने वाले करीबन 300 कर्मचारियो को पिछले तीन वर्षो से वेतन का भुगतान नही किया गया है जिसको लेकर इन कर्मचारियो ने धरना प्रदर्शन किया जिसका छात्र संघ ने समर्थन किया।

इन दिनों निचले स्तर के कर्मचारियों को भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है दरअसल मामला उनके वेतन को लेकर है। ठेका कंपनी आइडियाज इन मैनेजमेंट प्रालि. के अधीन पिछले चार वर्षों से क?ीब 300 गार्ड माली व सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। उन कर्मचारियों को पिछले तीन महिनों से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है इसलिये आर्थिक कठिनाईयों से गुजर रहे हैं। और इस कोरोना का में भूखों मरने की नौबत आ रही है।वेतन का भुगतान कराने तथा न्यूनतम वेतन तथा न्यूनतम वेतन की दर सेछठ वेतन दिलाये जाने आदि मांगों के संबध में रिज?ल लेबर कमिश्नर तोरवा रोड बिलासपुर कार्यालय में 30 नवंबर  2020 को आवेदन दिया था। इस आवेदन पर 28 दिसंबर को बैठक हुई जिसमे इन मुद्दो पर विचार विमर्श के बाद  निर्णय लेते हुए वेतन भुगतान के संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अभिदीप तिवारी तथा ठेकेदार अनिल बघेल को तीन दिनों के भीतर 1 जनवरी 2021 तक भुगतान करने के निर्देश दिये थे। लेकिन आज दिनांक तक एक रुपए का भुगतान तक नही किया गया।ठेकेदार द्वारा बतलाया गया कि विश्वविद्यालय के वित्तीय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि  किसी अन्य कारणों से डेढ़ करौड़ का भुगतान रोका गया है। जिसके कारण वो भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी मांगों को लेकर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 300 कर्मचारियों ने धरना दिया और वेतन देने की मांग की।

इनके आंदोलन को लगातार छात्र प्रतिनिधियो द्वारा समर्थन किया जा रहा है समर्थन में उतरे संदीप लहरे , दीपेश साहू ( उपाध्यक्ष) संदीप कुमार , आकाश खन्ना , अल्तमज , मोहनीश कौशिक , शुभम जैसवाल, आर्यन पांडे , रौशन बंजारे, प्रशांत खूंटे , आदि ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया।

Back to top button