एसबीआई कार्ड ने फैबइंडिया के साथ लॉन्च किया कॉन्टैक्टलेस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

रायपुर। एसबीआई कार्ड ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए लाइफस्टाइल रिटेल चेन फैबइंडिया के साथ हाथ मिलाते हुए एक कॉन्टैक्टलेस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है जिसके जरिए शॉपिंग करने एवं बाकी खरीदारी करने पर करीब 1500 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। इसके अलावा रिवार्ड प्वाइंट्स समेत अन्य कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह कार्ड प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों के लिए होगा।

एसबीआई कार्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि नया को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड विभिन्न खर्च श्रेणियों पर मूल्य वापस के साथ खुदरा खर्च पर श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ रिवार्ड पॉइंट्स को जोड़ता है, इस प्रकार प्रीमियम कार्डधारकों की समग्र खर्च जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। नए कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 से 1500 रुपए गिफ्ट वाउचर मिलेंगे। इसके अलावा फैबफैमिली लॉयल्टी प्रोग्राम प्लेटिनम टियर तक सीधी पहुंच होगी, जो ग्राहकों को केवल 75,000 रुपये के वार्षिक खर्च की योग्यता के बाद दी जाती है. इसके अलाावा अपॉइंटमेंट द्वारा खरीदारी, बिक्री का एसेसमेंट और संग्रह का शुभारंभ आदि शामिल है। अगर इस कार्ड से 2 लाख का तिमाही खर्च होता है तो 1250 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा, इसमें फ्यूल सरचार्ज छूट 100 रुपए प्रति माह की अधिकतम सीमा पर उपलब्ध होगी। फैबइंडिया स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, इसके अलावा डाइनिंग, मूवी और मनोरंजन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 पर 03 रिवॉर्ड पॉइंट्सए अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 100 रुपए पर 02 रिवॉर्ड पॉइंट्स एवंं अन्य खर्चों जिसमें 200 रुपए पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम मोहन राव अमारा ने कहा कि एसबीआई कार्ड में हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद, सेवाएं और बेहतर अनुभव प्रदान करें. हमारे लिए एक और बेहतरीन प्रस्ताव लाने और फैबइंडिया के साथ जुड?े से हमें खुशी हो रही है. नए फैबइंडिया एसबीआई कार्ड की शुरूआत हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूत करती है, हमारे ग्राहकों को डिजिटल भुगतान अपनाने और देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान करने में सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। फैबइंडिया के प्रबंध निदेशक श्री विनी सिंह ने कहा कि हमें फैबइंडिया एसबीआई कार्ड के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, और एसबीआई कार्ड के साथ हमारा जुड़ाव, भारत में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है।

Back to top button