2014 में लैंड्स माइंस ब्लास्ट कर जवानों पर हमला करने वाला नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा गिरफ्तार

जमुई  
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव से एक नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंगेर जिला के गंगटा थाने की पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार नक्सली जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के चौकिया गांव का रहने वाला है। धर्मेंद्र के विरुद्ध मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना के थानकाण्ड संख्या 83/14 में मुकदमा दर्ज था। धर्मेंद्र को मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के निर्देशानुसार उप कमांडेंट संदीप कुमार, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय जी/215 बटालियन भीम बांध और लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की कार्रवाई में गांव चौकिया से गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 10 अप्रैल की सुबह एफ/131 बटालियन के र्पोंलग पार्टी अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए कैंप से रवाना हुए थे। जवानों के वाहन जमुई-खड़गपुर मार्ग पर बाबा सबालख से खड़गपुर की ओर गुजर रहा था। इस दौरान पोलिंग पार्टी के जवान को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सली ने लैंड्स माइंस ब्लास्ट किया था। साथ ही नजदीक पहाड़ी क्षेत्र के जंगल से पूर्व से घात लगाए बैठे नक्सली ने पोलिंग पार्टी के वाहन पर अंधाधुन फायरिंग करने लगा, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हुए थे। साथ ही नौ जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दौरान कुछ नक्सली के घायल होने की सूचना मिली। उक्त घटना में गिरफ्तार नकश्ली धर्मेंद्र कोड़ा का नाम आया था। 

Back to top button