लॉन्च से पहले लीक हुए Nokia G300 5G की फोटोज और स्पेसिफिकेशंस, कम कीमत में बढ़िया होगा फोन

 नई दिल्ली  
Nokia G50 के लॉन्च के बाद Nokia लाइसेंसधारी HMD Global जल्द Nokia G300 5G फोन लॉन्च करने वाली है। जिसको लेकर खबर है कि यह कंपनी का अगला किफायती स्मार्टफोन होगा। एक नए लीक में Nokia G300 5G की इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होने का दावा किया गया है। बताया गया है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर है। लीक हुई कुछ डिटेल्स Nokia G50 स्मार्टफोन से भी मेल खाती हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 480 SoC था। Nokia G300 5G के बारे में ये भी बताया गया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका मैंन कैमरा 16-मेगापिक्सल का और बैटरी 4,470mAh की है।
 
Nokia G300 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन Nokiapoweruser वेबसाइट ने पर लीक किए गए। दावा किया जाता है कि नोकिया स्मार्टफोन में 720×1,600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन होगा। कहा जाता है कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर है, साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

लीक के अनुसार, Nokia G300 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं  हैंडसेट में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग रिज़ॉल्यूशन है।

Back to top button