Huawei Band 6 Review

फिटनेस बैंड, एक ऐसा प्रॉडक्ट जो आजकल बेहद चलन में हैं। खासतौर पर फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए यह फिटनेस ब्रैंड खासा मायने रखता हैं। बात करें बाजार की तो कंपनियां लगातार नए फिटनेस बैंड लॉन्च कर रही हैं। शाओमी, रियलमी, हुवावे और नॉइज़ जैसी तमाम कंपनियों ने बजट दाम में अपने फिटनेस बैंड्स बाजार में उपलब्ध कराए हैं। हाल ही में हुवावे ने अपना नया फिटनेस बैंड Huawei Band 6 भारत में लॉन्च किया। हमने पिछले कुछ दिनों तक हुवावे बैंड 6 को इस्तेमाल किया है, देखा है और परखा है। आइये आपको बताते हैं हुवावे बैंड 6 में क्या-कुछ खास है? करते हैं इसका रिव्यू।

Huawei Band 6: डिजाइन और लुक

हुवावे बैंड 6 में 1.47 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो रेक्टांगुलर डिजाइन में है। खास बात है कि हुवावे बैंड 6 की डिजाइन में कंपनी ने बदलाव किया है। नई डिस्प्ले के साथ हुवावे बैंड 6 खूबसूरत और ऐलीगेंट दिखता है। इसके अलावा इस बजट में आने वाले दूसरे बैंड जैसे मी बैंड 6 से बेहतर है। हुवावे बैंड 6 में 10.99 मिलीमीटर पतला डायल है जो इसे कलाई में ठीक तरह से फिट करता है। डिस्प्ले वाइब्रेंट और ब्राइट है। फिटनेस ट्रैकर के लिहाज से रेजॉलूशन ठीकठाक है और इसेस बढ़िया कलर्स प्रोड्यूस होते हैं।

Huawei Band 6 Strap

हुवावे का यह फिटनेस बैंड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है और यह रिमूवेबल नहीं है। कंपनी ने कुल चार कलर्स- ब्लैक, औरेंज, ग्रीन और पिंक स्ट्रैप के साथ बैंड 6 को उपलब्ध कराया है। इस बैंड का निचला हिस्सा मैट फिनिश के साथ आता है और यहां चार्जिंग के लिए आपको दो पिन पोगो कनेक्टर्स मिल जाएंगे। बैंड में दांयी तरफ आपको एक सिंगल बटन मिलेगा जो पावर और बैक बटन के तौर पर काम करता है।

Huawei Band 6: सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
बात करें सॉफ्टवेयर की तो Huawei Health काफी डीटेल और फंक्शनल फिटनेस ट्रैकिंग ऐप है। बैंड 6 काफी फास्ट है और यह शायद ही कभी हैंग होता है। बैंड का लेआउट, यूजर इंटरफेस काफी क्लीन है और इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। बैंड 6 का मेन्यू सिंपल है और इस बैंड को ऑपरेट करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई है। ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे ऑप्शन और फीचर्स मिलते हैं। आप बस साइड बटन को क्लिक करके बैंड को ऐक्टिव कर सकते हैं और फटाफट सारे फीचर्स को व्यू और यूज कर सकते हैं। यह बैंड ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइसेज को सपॉर्ट करता है। हालांकि, ऐप को बैंड से कनेक्ट करते समय थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यह थोड़ा स्लो रहता है।

हमने अपने ऐंड्ऱॉयड स्मार्टफोन के साथ इस डिवाइस को इस्तेमाल किया। और देखा कि मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉल अलर्ट और नोटफिकेशन को कंट्रोल करना काफी आसान रहा। म्यूजिक कंट्रोल फीचर को भी बैंड से ऑपरेट करना आसान रहता है।
हुवावे बैंड 6 में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। जिसके चलते आप अपने घर में इधर-उधर बिना फोन के रहकर भी बिना किसी परेशानी के बैंड को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Huawei Band 6: खरीदें या ना?

बजट दाम में हुवावे बैंड 6 एक जबर्दस्त डिवाइस है। अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं या अपने दोस्त, परिवार में से किसी को फिटनेस बैंड गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह एक पर्फेक्ट चॉइस है। शानदार डिस्प्ले, कलर और सॉफ्टवेयर व फीचर्स के साथ हुवावे बैंड 6 को कलरफुल स्ट्रैप के साथ लिया जा सकता है। लेकिन अगर आप बदल-बदल कर स्ट्रैप के साथ बैंड को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो आपको किसी और विकल्प के बारे में सोचना होगा क्योंकि हुवावे बैंड 6 का स्ट्रैप रिमूवेबल नहीं है। कुल मिलाकर कहें तो हमें यह डिवाइस ऐलिगेंट लगा और पसंद आया।

 

Back to top button