Realme Pocket Bluetooth Speaker Review

 आजकल कंपनियां सिर्फ स्मार्टफोन के मामले में ही नहीं बल्कि अन्य टेक एक्सेसरीज के मामले में भी एक-दूसरे को पूरी प्रतिस्पर्धा दे रही हैं। अब कंपनियां ब्लूटूथ स्पीकर यानी यूजर्स के म्यूजिक एक्सपीरियंस पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसी श्रेणी में Realme ने अपना पहला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है।

Realme Pocket Bluetooth Speaker Classic कंपनी के पोर्टफोलियो में नया एडिशन है। 3W का यह स्पीकर कंपनी ने 999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर पेश किया है। बाद में यह कीमत बढ़कर 1099 रुपये हो जाएगी। इस कीमत में कंपनी ने पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर क्लासिक पेश किया है, क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा? यह आप हमारा रिव्यू पढ़कर निर्णय ले सकते हैं:

डिजाइन: इस स्पीकर के डिजाइन की बात करें तो यह आसानी से पॉकेट में आ जाता है। इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं। कार में हैंग कर सकते हैं, बैग पर टांग सकते हैं और अपने साथ कहीं भी बहुत आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह ओवल शेप में आते हैं। अगर आप जीन्स की पॉकेट थोड़ी बड़ी है तो यह आपकी पॉकेट में भी आसानी से आ जाएंगे। वजन में भी यह भारी नहीं है। इसका वजन 110 ग्राम है।

स्पीकर प्लास्टिक बॉडी का है और ड्यूरेबल लगता है। इसके अलावा, ब्लूटूथ स्पीकर IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसका मतलब कि थोड़े से स्पलैशेज यह स्पीकर ले सकता है। इसी के साथ स्पीकर लूप के साथ आता है जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। स्पीकर में LED लाइट, माइक और एक मल्टी-फंक्शनल बटन दिया गया है। इसके साईड पर एक पावर बटन भी मौजूद है। इसके अलावा, एक साइड पर USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

कैसा रहा साउंड? साउंड के मामले में हमे यह औसत लगा। हालांकि, इसकी कीमत के अनुसार कई लोग साउंड क्वालिटी को पसंद कर सकते हैं। इसमें साउंड भी ठीक-ठाक आता है। इसमें आपको 3W का स्पीकर सेटअप मिलेगा और उसके अनुसार यह सही साउंड ऑफर करता है। लेकिन अगर आप इससे साउंड क्वालिटी के मामले में बहुत अच्छे सेटअप की उम्मीद कर रह हैं तो आप निराश होंगे। इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए आप Realme Link App में जाकर ट्यूनिंग कर सकते हैं। इसमें आपको इक्विलाइजर तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको Bass Boost+, Dynamic और Bright के विकल्प मिलेंगे।

कैसी है परफॉरमेंस? स्पीकर से आप अपना फोन ब्लूटूथ 5 के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। यह 10 मीटर तक का ट्रांसमिशन डिस्टेंस ऑफर करता है। इसका मतलब यह है कि आप 10 मीटर की दूरी तक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें फोन कॉल्स के लिए माइक भी दिया गया है। स्पीकर्स को पेयर करना बेहद आसान है। इसे ऑन करने के बाद यह पेयरिंग मोड में आ जाता है और इसे 3 सेकण्ड्स तक दबा कर रखने पर भी यह पेयरिंग मोड में आ जाता है। इसमें M बटन दिया गया है, जो अलग-अलग तरह से काम करता है। इस पर सिंगल डबल टैप करेंगे तो यह अलग-अलग तरीके से काम करेगा।

बैटरी लाइफ: इसमें 600mAh की बैटरी दी गई है। टाइप-सी चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी पूरी तरह ड्रेन हो जाने के बाद आपको इसे फुल चार्ज करने में ढाई से तीन घंटे लगेंगे। इसके बाद आप इसे लगभग 5 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

निष्कर्ष: पॉकेट-फ्रेंडली स्पीकर खोज रहे हैं वो भी एकदम बजट कीमत में तो यह आपकी चॉइस बन सकता है। हालांकि, इनसे बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी की उम्मीद न करें, कीमत के अनुसार यह आपको औसत साउंड एक्सपीरियंस देने में सफल रहेंगे।

Back to top button