पटाखा लायसेंस से ज्यादा जरूरी है लोगों की सुरक्षा

जबलपुर। पटाखा दुकान की अनुमति देने से पहले जिलाप्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा नेकहा, कि लायसेंस की अनुमति से ज्यादा जरूरी आमजनकी सुरक्षा है। इसलिए सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुएही पटाखा दुकानों की अनुमति दी जाए, लेकिन इसके पहलेसंबंधित क्षेत्र के एसडीएम यह जरूर देख लें कि पटाखादुकानों के लिए उचित स्थान क्या है? कलेक्टर ने कहा किरिहायशी क्षेत्र व सड़क के किनारे दुकान न लगें, हर दुकानमें फायर ओμटी, पानी के टैंक, बालू का स्टोर, एक दुकानसे दूसरी दुकान के बीच कम से कम 10 फुट की दूरी वआमने-सामने कम से कम 25 फीट का अंतर हो। पटाखादुकानों के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थकी एंट्री न हो। सुरक्षा मानकों का पर्याप्त ध्यान रखा जाए।

नियम-कायदे और जिम्मेदारी बता दो
कलेक्टर शर्मा ने सभी एसडीएम से कहा कि पटाखा दुकानों केलिए आवेदन करने वालों को बुलाकर उन्हें नियम-कायदे केबारे में बता दिया जाए और कहीं सुरक्षा मानकों में कमी केकारण कोई अप्रत्याशित घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी भीतय करें। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम से कहा कि एनजीटीके प्रदूषण नियंत्रण की गाइड लाइन का पालन हो, सुरक्षामानकों का ध्यान रखें। दुकानों में कपड़ों के कवर की जगहटीन कवर लगाए और यदि कोई दुकानदार ओμटी मानकों काउल्लंघन करता है तो उसकी दुकान तत्काल सील कर दें।

Back to top button