जनता ने किया नगरपालिका का घेराव तो कुछ ही देर बाद होने लगी सफाई

अशोकनगर
शहर में फैल रहे डेंगू मरीज और डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर है। सोमवार को शहरवासियों ने नगरपालिका का घेराव किया। बाद में कलेक्टर एवं राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नगर में साफ-सफाई कराने एवं लापरवाह सीएमओ पर कार्रवाई की मांग की। लोगों के आक्रोश और प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही शहर में गंदगियों के ढेर की सफाई होने लगी। वहीं दोपहर में ही फॉगिंग मशीन भी शहर के बाहरी क्षेत्र में बसी कॉलोनियों में पहुंचकर धुआं छोडऩे लगी।

उल्लेखनीय है कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। नालियां ठसाठस भरी हुई हैं जिनमें मच्छर पनप रहे हैं। इनके अलावा खाली पड़े प्लॉटों में भी बारिश का पानी सड़ांध मार रहा है इससे भी रोगाणु एवं मच्छर जनित रोग से लोग ग्रसित हो रहे हैं। लोगों की कई बार सफाई की मांग के बाद भी जब शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई और कुछ ही दिनों में सुभाषगंज में ही दो डेंगू पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सोमवार को सुबह 11 बजे लोगों ने नगरपालिका के मुख्य गेट पर धरना दिया एवं यहां पर सफाई भी की। इस दौरान धरना दे रहे लोगों ने नगरपालिका सीएमओ को इन मौतों का जिम्मेदार बताया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम रवि मालवीय एवं राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने बताया कि शहर में डेंगू का कहर बरप रहा है और यहां सबसे अधिक डेंगू के मरीज हैं। इसके बाद भी शहर में ठीक से सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है जबकि प्रधानमंत्री सहित सरकार स्वच्छता के प्रति काफी सजग है लेकिन यहां के सीएमओ स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं हैं। जिस पर राज्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे अभी कलेक्टर से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करते हैं एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे।

Back to top button